प्रधानमंत्री जनधन योजना 2020 ( PMJDY )

प्रधानमंत्री जनधन योजना ( PMJDY)

प्रधानमंत्री जनधन योजना 2020

प्रधानमंत्री जनधन योजना जिसे हम शार्ट में PMJDY भी कहते हैं। भारत में फाइनेंसियल इंक्लूजन पर देश एक नेशनल मिशन फाइनेंशियल इंक्लूजन का मतलब समाज में पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करना यानी फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोवाइड करना है। इसका अहम मकसद समाज में पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को लोन उपलब्ध करवाना है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2014 को की तथा इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को हुआ।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के उद्देश्य:-

  • इस योजना का उद्देश्य देशभर में सभी परिवारों को बैंक से संबंधित सभी सुविधाओं को उपलब्ध करवाना और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है। इसमें
  • हर परिवार के कम से कम दो सदस्यों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • देश में करीब 8 करोड़ शहरी और लगभग ढाई करोड़ ग्रामीण लोगो के पास अपना बैंक अकाउंट उपलब्ध नहीं है इसलिए इस योजना में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनके पास एक भी बैंक खाता उपलब्ध नहीं है।
  • इस योजना का सूत्र वाक्य(Motto Sentence) “मेरा खाता, भाग्य विधाता” रखा गया है।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ :-

गरीब किसानों के पास बैंक खता होने का लाभ यह होगा कि किसी साहूकार के बदले वह बैंकों से लोन ले सकेगा और उसे साहूकार द्वारा लिए जाने वाले ब्याज से मुक्ति मिलेगी आर्थिक लोगों से पिछड़े हुए लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना ही जनधन योजना का मुख्य उद्देश्य है

प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे और सुविधाएं:-

1.जीवन बीमा सुविधा-

प्रधान मंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत खाताधारकों को ₹30000 की न्यूनतम राशि का जीवन बीमा किया जाएगा इसके साथ एक लाख का एक्सीडेंटल बीमा दिया जाएगा।

2. ओवर ड्राफ्ट की सुविधा-

खाता खोलने के 6 माह बाद खाताधारक जब चाहे तब अपने खाते से ₹5000 निकाल सकता है भले ही उसके अकाउंट में पैसे हो या नहीं हो लेकिन बाद में यह पैसे लौटाने होंगे।

3. जीरो बैलेंस सुविधा:-

गरीबी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाते बिना किसी राशि के खोले जा सकते हैं और यह अकाउंट जीरो बैलेंस पर भी चलता रहेगा।

4.रुपे कार्ड सुविधा:-

अन्य एटीएम कार्ड के समान प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाता धारक को रुपे कार्ड की सुविधा दी जाएगी। यह रुपे कार्ड अन्य एटीएम की तरह ही कार्य करेगा। रुपे कार्ड के माध्यम से किसी भी बैंक के एटीएम से रुपए निकाल सकते हैं। यह कार्ड 1 महीने में चार बार उपयोग में लाया जा सकता है इससे अधिक बार उपयोग करने पर कुछ रुपए बैंक द्वारा काटे जाते हैं।

5. पैसे भेजने की सुविधा:-

प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट के माध्यम से देश में कहीं भी पैसे भेजने की सुविधा है। सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की राशि सीधे लोगों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती हैं। जिससे रिश्वत के मामलों में काबू पाया जा सकेगा।

6. जमा कराई गई राशि पर ब्याज दिया जाएगा।

7. सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को इन खातों में सीधे लाभ प्राप्त होगा।

8. जनधन खाते में पैसे निकालनेज़ जमा कराने,फंड ट्रांसफर करना तथा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा सब फ्री हैं।

 

 प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

1.यदि आधार कार्ड/आधार संख्या उपलब्ध है तो कोई अन्य दस्तावेज आवश्यक नहीं है। यदि पता बदल गया है तो वर्तमान पते का स्वप्रमाणन पर्याप्त है।
2. यदि आधार कार्ड उपलब्ध नहीं है तो निम्नलिखित सरकारी रूप से वैध दस्तावेजों में से किसी एक की आवश्यकता होगी: मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,पासपोर्ट तथा नरेगा कार्ड। यदि इन दस्तावेजों में आपका पता भी मौजूद हैं तो यह पहचान तथा पते का प्रमाण दोनों का कार्य कर सकता है।
3. यदि किसी व्यक्ति के पास उपर्युक्त वर्णित वैद्य सरकारी कागजात नहीं है लेकिन इसे बैंक द्वारा कम जोखिम की श्रेणी में वर्गीकृत किया जाता है तो वह निम्नलिखित में से कोई एक कागजात जमा करके बैंक खाता खुलवा सकता है:

(i)केंद्र/राज्य सरकार के विभाग, सांविधिक वीनियामकिय प्राधिकारीयो, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम,अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों और लोक वित्तीरय संस्थानों द्वारा जारी आवेदक के फोटो वाले पहचान पत्र ।
(ii)उक्त व्यहक्ति के विधिवत सत्यापित फोटोग्राफ के साथ राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया पत्र।

प्रधानमंत्री जन धन योजना में कौन-कौन खाता खुलवा सकता है.?

प्रधानमंत्री जन धन योजना में देश का कोई भी नागरिक बैंकों में अपना खाता खुलवा सकता है। इस योजना के तहत 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता भी खोला जा सकता है। जिसके पास भी सरकारी अधिकारी द्वारा सत्यापित आइडेंटिटी प्रूफ है वह खाता खुलवा सकता है।

 प्रधानमंत्री जन धन योजना में खाता कैसे खोले…?

प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए आपको नजदीकी बैंकों में जाकर या बैंक में बैंक मित्र या अधिकृत सस्ता से संपर्क करना होगा। यहां से आप खाता खोलने का फार्म प्राप्त कर लें । फार्म को सावधानीपूर्वक पूरा भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज जमा करने होंगे और पहचान पत्र के साथ आपको यह फार्म संबंधित बैंक या संस्था में जमा करवाना होगा।

OFFICAL WEBSITE 

READ more

Leave a Comment