सुकन्या समृद्धि योजना 2020

 सुकन्या समृद्धि योजना SSY

 सुकन्या समृद्धि योजना 2020

 सुकन्या समृद्धि योजना  (SSY) देश की बेटियों के लिए शिक्षा और शादी के लिए बचत करने के हिसाब से केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना एक अच्छी निवेश योजना है। (SSY) योजना में पैसे लगाने से आपको इनकम टैक्स बचाने में भी मदद मिलती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) मोदी सरकार की एक प्रमुख योजना है।यह एक छोटी बचत योजना है, जिसे 22 जनवरी 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने शुरू किया था। इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं के बचत खाते खोले जाते हैं जिसमें 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपए तक की राशि जमा कर सकते हैं।

 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) क्या है ?

  • सुकन्या समृद्धि योजना(SSY)बेटियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई एक बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के अंतर्गत शुरू किया गया है।
  • बचत स्कीम के अंतर्गत सुकन्या योजना सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है। सुकन्या समृद्धि योजना में खाता बहुत ही कम रकम के साथ खोला जा सकता है।
  • सुकन्या समृद्धि योजना उन परिवारों को ध्यान में रखकर शुरू की गई है जो छोटी-छोटी बचत के द्वारा अपनि बच्ची की शादी या उच्च शिक्षा के लिए धन जमा करना चाहते हैं।
  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) उन लोगों के लिए बहुत ही अच्छी स्कीम है जिनकी आमदनी बहुत कम हैं। निश्चित आमदनी के साथ पूंजी की सुरक्षा इस स्कीम की खासियत है।

 सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में खाता कैसे खुलवाएं ?

  1. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से लेकर उसके 10 वर्ष पूरे होने से पहले खाता खुलवाया जा सकता है।
  2. सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत आप ₹250 की न्यूनतम जमा राशि के साथ खाता शुरू कर सकते हैं। इससे पहले यह धनराशि ₹1000 थी।
  3. सुकन्या समृद्धि योजना के माध्यम से आप अपने बच्चों के भविष्य को आसानी से सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित कर सकते हैं।

 सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कहां खुलेगा ?

 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत कोई भी माता-पिता एवं अभिभावक अपनी बालिका का 10 वर्ष की आयु से पूर्व इस योजना के अंतर्गत किसी भी मान्यता प्राप्त बैंक एवं पोस्ट ऑफिस में बैंक खाता खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना  (SSY)  का उपयोग क्या है ?

 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत बच्ची के 18 साल की उम्र होने के बाद उसकी उच्च शिक्षा के लिए खर्च के मामले में 50% तक रकम निकाली जा सकती हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता कब तक चलाना होगा ?

 

सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खोलने के बाद यह खाता बच्ची के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।

 सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के नियम :-

 

  • सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलने के लिए बच्ची के माता-पिता या कानूनी अभिभावक बच्ची के जन्म से 10 साल की उम्र होने से पहले खाता खोल सकते हैं।
  • इस नियम के मुताबिक एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जा सकता है और उसमें पैसे जमा किए जा सकते हैं।
  •  सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत केवल भारत के मूलनिवासी ही नए नियम के अनुसार लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना के नए नियम अनुसार यदि माता-पिता व अभिभावक को एक माह के भीतर आवासीय स्थिति बदलनी है, तो सूचना उपलब्ध करानी पड़ेगी।

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए जरूरी कागजात:-

 

1. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र (बर्थ सर्टिफिकेट)

2. जमा करता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पहचान प्रमाण यानी पैन कार्ड,राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।

3.जमा करता (माता-पिता या कानूनी अभिभावक) का पता प्रमाण पत्र।

4. सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बचत खाता खोलने का आवेदन पत्र।

 सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कितनि रकम जरूरी है ?

 

सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खोलने के लिए ₹250 काफी है। इसके अलावा बाद में ₹100 के गुणांक में भी पैसे जमा कराए जा सकते हैं।सुकन्या समृद्धि योजना के 1 वित्त वर्ष में कम से कम ₹250  तथा अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं।

 सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत ब्याज दर :-

सुकन्या  समृद्धि योजना के अंतर्गत 8.6 प्रतिशत ब्याज दर दी जाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर अन्य एफडी और आवर्ती जमाओ की तुलना में बहुत अधिक है। आयकर अधिनियम,1961 की धारा 80 C के तहत कर लाभ माता-पिता और कानूनी अभिभावकों को भी प्रदान किया जाएगा।

 

सुकन्या समृद्धि योजना में अब तक दिए गए ब्याज:-

 सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना

1.अप्रैल 1, 2014 :9.1%

2.अप्रैल 1, 2015 :9.2 %

3.अप्रैल 1, 2016-जून 30,2016:8.6%

4.जुलाई 1,2016-सितंबर 30,2016: 8.6%

5.अक्टूबर 1,2016-दिसंबर 31, 2016:8.5%

6.जुलाई 1,2017-दिसंबर 31,2017:8.3%

7.जनवरी 1,2018-मार्च 31,2018: 8.1%

8.अप्रैल 1,2018-जून 30,2018:8.1%

9.जुलाई 1,2018-सितंबर 30,2018: 8.1%

10.अक्टूबर 1,2018-दिसंबर 31,2018: 8.5%

11.जनवरी 1,2019-मार्च 31,2019: 8.5 %

 सुकन्या समृद्धि योजना खाता मेच्योरिटी से पहले किन हालातों में बंद किया जा सकता है..?

 

1. यदि सुकन्या समृद्धि योजना खाता धारक की मृत्यु हो जाए तो डेथ सर्टिफिकेट दिखाकर खाता बंद कराया जा सकता है, इसके अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना खाते में जमा रकम बच्चे के अभिभावक को ब्याज सहित वापस दी जा सकती हैं।

2. इसके अलावा खाता खोलने से 5 साल के बाद बंद किया जा सकता है। यह भी कई परिस्थितियों में किया जा सकता है -जैसे जीवन को खतरे वाली बीमारियों के मामले में।

3. इसके बाद भी अगर किसी दूसरे कारणों से खाता बंद करना हो तो इसकी इजाजत भी दी जा सकती हैं ,लेकिन उस पर ब्याज सेविंग अकाउंट के हिसाब से  दिया जाएगा।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) के लाभ:-

OFFICAL SITE 

1.यह योजना आयकर अधिनियम,1961 की धारा 80 C के तहत कर लाभ प्रदान करेगी।

2. इस योजना के अंतर्गत अन्य फिक्स डिपॉजिट स्कीमो की तुलना में अधिक ब्याज दर मिलेगी।

3.इस योजना में जमा राशि छोटी हैं।

4. इस योजना को आप किसी भी बैंक या डाकघर में आसानी से शुरू कर सकते हैं।

5.यह योजना आपकी लड़की की शिक्षा या शादी में महत्वपूर्ण भूमिका  निभाएगी।

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का अकाउंट ट्रांसफर होगा या नहीं…?

  1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) का खाता देशभर में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है,अगर खाताधारक खाता खोलने की मूल जगह से कहीं और शिफ्ट हो गया हो तो ।
  2. खाता ट्रांसफर बिना किसी शुल्क के किया जाता है इसके लिए खाताधारक या उसके माता-पिता या अभिभावक के शिफ्ट होने का सबूत दिखाना पड़ेगा।
  3.  अगर सबूत नहीं है तो खाता ट्रांसफर करने के लिए ऑफिस या बैंक को ₹100 फीस चुका नी पड़ेगी।

PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Leave a Comment