Digilocker App ( डिजिलॉकर ) क्या है ?
Digilocker (डिजिलॉकर ) क्या है और यह कार्य कैसे
करता है ?
Digilocker App वर्तमान का युग डिजिटल है जिसमें इंडिया के डिजिटल क्रांति लाने के लिए मोदी सरकार द्वारा 2014 -19 में भारत को डिजिटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार अनेक ऐसी योजनाएं ला रहा है जिसमें डिजिटलीकरण की तरफ भारत आगे बढ़ रहा है |
जिसमें डिजी लॉकर एक ऐसी योजना है जिसमें घर बैठे आप बुकिंग रिचार्ज जैसे अनेक सुविधाएं आपको ऑनलाइन मिल सकती हैं।
डीजीलॉकर क्या है इसका उपयोग कैसे करें ?
आज हम हमारे ब्लॉगर के माध्यम से डीजी लॉकर क्या है यह किस प्रकार कार्य करता है इसका उपयोग कौन कर सकता है की जानकारी GOVTME.COM इसमें मिल जाएगी।
क्या है डिजिलॉकर ?
Digilocker डिजिलॉकर यह एक ऐसा ऐप है जिसमें अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए ऑनलाइन सेव करने के लिए सरकार द्वारा लांच किया गया । लॉन्च किए हुए करीब 5 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक इस योजना के बारे में अधिकतर लोगों को जानकारी नहीं होने के कारण सभी को इसका फायदा नहीं मिल पाता |
आज हम इस blog के माध्यम से आपको डिजी लॉकर ( Digilocker App) क्या है कब कहां कैसे इसकी सारी जानकारी पर चर्चा करेंगे।
What is digilocker in in Hindi ?
Digilocker भारत में ( डिजिलॉकर ) एक ऐसा वर्चुअल लॉकर है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जुलाई 2015 में लांच किया गया जिसे भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम का हिस्सा है डिजिटल इंडिया का।
इसका उपयोग किस प्रकार किया जा सकता है ?
डिजी लॉकर के द्वारा उपयोगकर्ता अपना पासपोर्ट , जन्म प्रमाण पत्र , शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे 10वीं 12वीं आदि सभी मार्कशीट तथा अपने जीवन के महत्वपूर्ण दस्तावेजों को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराता है |
यह सुविधा उपयोगकर्ता के पास भारत सरकार द्वारा अधिकृत आधार कार्ड होना अनिवार्य है | PID06
सरल भाषा में समझे तो यह बैंक के लॉकर में अपने गहने सुरक्षित रखते हैं ठीक उसी प्रकार डीजे लॉकर में आपके डॉक्यूमेंट सुरक्षित रखने का एक स्थान है जो आपके डॉक्यूमेंट को एक व्यवस्थित जगह पर सेव ऑनलाइन रखता है |
जिसे आप जब चाहे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
व्यक्ति के जीवन में डॉक्यूमेंट एक विशेष महत्व रखता है यदि व्यक्ति का गलती से भी अधिक और डॉक्यूमेंट हो जाता है या किसी कारणवश मिलता नहीं है तो उस समय उसके सामने बहुत बड़ी समस्या हो जाती है |
जिसका एक आसान तरीका है डिजी लॉकर यहां पर केवल एक बार व्यक्ति को अपने डॉक्यूमेंट सेव करने होंगे उसके पश्चात वह डॉक्यूमेंट आपके लाइफ टाइम के लिए सेव हो जाएंगे जिसे आप जब चाहो डाउनलोड कर उपयोग में ले सकते हैं।
अनेक जगह पर अपने डॉक्यूमेंट रख सकता है किंतु बाकी सब कंपनियां विदेश द्वारा संचालित किए जाते हैं जिसमें आईटी के अधिनियम के तहत कोई भी डायरेक्ट sucarety किसी व्यक्ति को नहीं मिल पाती |
जिस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा पर्सनल कोर्ट स्टोरेज सर्विस उपलब्ध कराने के लिए डिजिलॉकर जैसे योजना की शुरुआत की गई।
डिजी लॉकर कैसे कार्य करता है ?
Digilocker App ( डिजिलॉकर ) भारत सरकार द्वारा घोषित एक ऐसी योजना है जिसमें भारत का नागरिक सुरक्षित रूप से ई दस्तावेज तथा यू आर आई लिंक को रख सकता है तथा अपने महत्वपूर्ण कागजात को ईसाइन भी कर सकता है जो कि एक सेल्फ अटेस्टेड के प्रोसेस के द्वारा ही आगे बढ़ता है।
क्या डिजीलॉकर सुरक्षित है ?
डीजे लॉकर उतना ही सुरक्षित है जितना हमारा बैंक अकाउंट यार नेट बैंकिंग सुरक्षित है सुरक्षा के लिए डीजी लॉकर में हम एक यूजर आईडी तथा पासवर्ड बनाना होता है |
उसके आधार पर आधार कार्ड से लिंक करना होगा तथा साथ ही मोबाइल नंबर भी रजिस्ट्रेशन करने होंगे इन सब प्रक्रिया काम के बाद डीजी लॉकर में अपना अकाउंट बना सकते हैं । डीजी लॉकर एक सुरक्षित योजना है जिसमें आईडी बनाकर अपना व्यवस्थित रूप से डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं।
डिजी लॉकर ( Digilocker App) की महत्वपूर्ण तथ्य
- Digilocker एक personal cloud storage service उपलब्ध करवाता है।
- आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड से जुड़ा होना जरूरी है।
- डीजे लॉकर में प्रत्येक व्यक्ति को 10mb के व्यक्तिगत स्टोरेज करने की सुविधा मिलती है।
- Digilocker App मैं एक user ID तथा password पढ़ते हैं जिससे डिजिलॉकर खुलता है।
- यह भारत सरकार द्वारा आयोजित ऐप है जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
- डीजे लॉकर मैं आप अपने इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन सेव कर सकते हैं अगर डाउनलोड कर सकते हैं।
डिजीलॉकर में कौन कौन से डॉक्यूमेंट रख सकते हैं ?
- डीजी लॉकर में स्वयं के सरकारी डॉक्यूमेंट।
- अपने घर की रजिस्ट्री।
- स्कूल कॉलेज के मार्कशीट ।
- प्रॉपर्टी टैक्स की रसीद है।
- Income tax return ।
- पैन कार्ड ।
- वोटर कार्ड
- pollution certificate ।
- Registration certificate ।
- Driving licence
डीजी लॉकर का उपयोग कैसे किया जाता है ?
डीजे लॉकर पर अपना अकाउंट बनाएं।
अकाउंट बनाने के लिए दो तरीके हैं एक आधार कार्ड के साथ तथा एक आधार कार्ड के बिना ।
आधार कार्ड के द्वारा Digilocker App का अकाउंट बनाना।
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से यह ऐप इंस्टॉल करना होगा ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमें अपनी आईडी डालकर साइन अप करना होगा।
करने के पश्चात आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करना होगा |
जिसमें आपको एक ओटीपी मिलेगा और अपनी ओटीपी को सबमिट करने के पश्चात आप अपना यूजरनेम तथा अपना पासवर्ड डालें यह पासवर्ड किसी को भी नहीं बताएं ।
Digilocker App अकाउंट आप अपने जीमेल या फेसबुक से लिंक कर सकते हैं ।
पश्चात आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को सावधानीपूर्वक स्कैन कर अपलोड कर सकते हैं उसके पश्चात डिजिलॉकर एप के द्वारा साइन अप करने का तरीका आप हमारी वेबसाइट से यूज कर सकते हैं ।
अपने डॉक्यूमेंट को Digilocker App अपलोड किस प्रकार करें ?
डीजे लॉकर में अपना अकाउंट बनाने के पश्चात आप अपने सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करने का तरीका निम्न तरीके से देख सकते हैं |
अपलोड की जाने वाली फाइल प्रत्येक फाइल 1 mb से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अपलोड करने के लिए डॉक्यूमेंट का चयन करें उसके पश्चात अपलोड बटन को दबाएं डॉक्यूमेंट का लोकेशन चुने इस के बल लेटकर ओपन बटन पर क्लिक करें और अपने डॉक्यूमेंट लिस्ट में किसी भी डॉक्यूमेंट के लिए सेलेक्ट डॉक्यूमेंट टाइप पर क्लिक करें |
Digilocker App से डॉक्यूमेंट का टाइप सेलेक्ट करें तथा से ऊपर क्लिक करें जिससे आपका डॉक्यूमेंट सा लेट हो जाएगा तथा अपलोड भी हो।
Note डॉक्यूमेंट को अपलोड करते समय फाइल का फॉर्मेट जेपीईजी पीडीएफ जेपीजी पीएनजी तथा बीएमपी फॉर्मेट में ही होना आवश्यक है।
Digilocker App के क्या-क्या फायदे हैं ?
डिजिलॉकर के द्वारा आप अपने डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रख सकते हैं |
आप पूरी दुनिया में कहीं पर भी हो किसी भी वक्त उस पर अपने पासवर्ड आईडी डाल कर उसमें अपने डॉक्यूमेंट को प्राप्त कर सकते हैं शेयर कर सकते हैं।
आपको यह ऐप सिक्योरिटी की पूरी गारंटी देता है जिसे कागजात आपका पूरी तरह से रहता है।
डॉक्यूमेंट को सदैव साथ रखने की आवश्यकता नहीं है अब आप इसे डिजिटल तरीके से भी अपने साथ रख सकते हैं जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट मार्कशीट आदि सारे महत्वपूर्ण दस्तावेज आप अपलोड कर डिजिटल कर सकते हैं।
यहां पर Digilocker App में स्कैन करने के पश्चात आपका डॉक्यूमेंट खोलने की कोई भी संभावना नहीं होती है।
उपसंहार आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको सरकारी की जरूरी स्कीम के बारे में बताएं जो आज के दौर में सबसे अधिक जरूरी है डिजी लॉकर क्या है ? और इसका उपयोग कैसे करते हैं ? साथ ही आर्टिकल में आपको Digilocker App ( डीजी लॉकर ) की सुरक्षा फायदे के बारे में बताया गया है हमें उम्मीद है कि आपको इसकी जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी |
0ffical website click hear
धन्यवाद |