Meri Fasal Mera Byora Yojana ( मेरी फसल मेरा ब्यौरा ) Latest Update 2021

दोस्तों

अगर आप मेरी फसल मेरा ब्योरा( Meri Fasal Mera Byora ) नाम की स्कीम के बारे में जानने के लिए इच्छुक है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं यहां पर आपको मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना जो कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई है ।

उसके बारे में संपूर्ण जानकारी जैसे कि इस योजना में भाग लेने से आपको क्या क्या लाभ हो सकते हैं और उसका लाभ लेने के लिए क्या-क्या योग्यताएं हैं तथा साथ ही इसकी प्रक्रिया क्या है और किस तरह से इसका फायदा आपको मिलेगा।

इसके बारे में हम विस्तृत रूप से जानकारी इस लेख के अंदर प्राप्त करेंगे और हम आपके लिए इसलिए को संक्षिप्त में भी पेश करेंगे जिससे कि आपको कम समय में इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेंगे।

इस योजना का नाम | Name Of Schemeहरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा | Hariyana Meri Fasal Mera Byora
संबंधित विभाग | Related Departmentकृषि ओर किसान मंत्रालय हरियाणा | Agriculture And Farmers Ministry Hariyana
विमोचन की दिनांक | Date Of Launching05-July-2019
इस योजना के लाभार्थी | Beneficiary Of Schemeहरियाणा राज्य के किसान | Farmers Of Hariyana State
योजना का उद्देश्य | Objectives Of Schemeकृषि भूमि ओर फसल का पंजीकरण ओर फसल बीमा | Crops Insurance And Registration
आवेदन की प्रक्रिया | Process For Applicationसरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन | Online On Government Portal
संबंधित सरकारी वेबसाईट | Related Government Sitehttps://www.fasalhry.in/
किसके द्वारा विमोचित की गई | Launched Byमुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर | CM Manoharlal khattar
Overview of hariyana meri fasal mera byora scheme.
Meri Fasal Mera Byora Yojana ( मेरी फसल मेरा ब्यौरा ) Latest Update 2021
Hariyana meri fasal mera byora yojana.

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना की Latest Update’s:

जैसा कि हम सब जानते हैं हरियाणा सरकार ने 2020 से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया meri fasal mera byora yojana अधिकारिक तौर पर शुरू कर दी थी जोकि 19 अप्रैल 2020 तक था कोरोना वायरस के लोक डाउन के कारण जब किसानों को अपनी फसल बिक्री में समस्या ने लगी तो किसानों ने इस पोर्टल का भरपूर लाभ उठाया और अधिक से अधिक किसानों ने यहां पर पंजीकरण किया।
आंकड़ों के अनुसार 5 अप्रैल 2020 से लेकर 27 अप्रैल 2020 तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा 2 पॉइंट 8000000 क्विंटल गेहूं खरीदा गया।
कोरना वैरीयस के अपनों के कारण फसल खरीद की प्रक्रिया पोर्टल पर भी बढ़ा दी गई और यह प्रक्रिया अगस्त माह तक चली जबकि यह अप्रैल माह तक बंद हो जानी चाहिए थी। 

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना [ Meri fasal mera byora scheme 2021 ]

हम सब जानते हैं कि हरियाणा ( Hariyana ) एक ऐसा राज्य है जहां पर खेती बहुत ही बड़ा और विस्तृत रूप से एक पैसे की तरह माना जाता है ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा यहां की किसानों के लिए एक योजना चलाई गई जिसका नाममेरी फसल मेरा ब्योरा( Meri Fasal Mera Byora ) है मोटे मोटे तौर पर इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को अपनी फसल पर बीमा कवर देना है।

जिससे कि भविष्य में किसी भी प्राकृतिक रूप से या आकस्मिक रूप से फसल को कोई भी हानि होने पर उन्हें होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार की तरफ से की जा सके इसके अंदर किसान को अपनी फसल का संपूर्ण ब्यौरा सरकार को दर्ज कराना होता है जिसके लिए सरकार द्वारा एक सरकारी पोर्टल भी जारी किया गया है जहां पर बड़ी आसानी से यह ब्यौरा दिया जा सकता है वह भी हम आगे लेकर अंदर बताएंगे।

यह बीमा कवर ऑनलाइन चालू करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब किसान को बीमा क्लेम करने के लिए किसी भी दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और सीधा ही ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना बीमा आसानी से क्लेम कर सकता है और अपनी फसल में हुई हानि की भरपाई रकम प्राप्त कर सकता है यह सब कैसे होगा यह हम आगे ले के अंदर जानेंगे।

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के उद्देश्य क्या हें | What is objective’s of meri fasal mera byora scheme?

यह योजना हरियाणा सरकार ने काफी महत्वपूर्ण और बड़े उद्देश्यों के साथ में शुरू की है इसी कारण से इसे ऑनलाइन भी रखा गया है इसका सबसे बड़ा मुख्य उद्देश्य है कि किसानों को अपने अपनी फसल पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटना और सारी बीमा प्रक्रिया को ऑनलाइन लाना है और अन्य उद्देश्य निम्न प्रकार है :

1. कृषि संबंधित ओर मंडी संबंधित जानकारियाँ समय पर उपलब्ध करना।
2. प्राकृतिक आपदा-विपदा के दौरान सही समय पर वित्तीय सहायता दिलाना।
3. किसान का पंजीकरण, फसल का पंजीकरण, खेत का ब्यौरा और फसल का ब्यौरा।
4. खाद्य ,बीज ,ऋण व कृषि उपकरणों की सब्सिडी आसानी से ओर समय पर उपलब्ध करवाना।
5. फसल की बिजाई-कटाई का समय व मंडी संबंधित दरों ओर अन्य जानकारी उपलब्ध करना।
6. किसानों के लिए एक ही जगह पर सारी सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता और समस्या निवारण के लिए एक अनूठा प्रयास करना।
Objectives of meri fasal mera byora yojana.

हरियाणा मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लाभ | Benefits Of hariyana Meri fasal mera byora scheme.

हरियाणा की मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना ( meri fasal mera byora yojana ) के लाभ निम्न प्रकार हें :

S. No.Benefits Of Scheme
1.इस योजना के आने से मंडी व्यापारियों के लिए किसानों से फसल खरीदना और किसानों को मंडी व्यापारियों को फसल बेचना काफी हद तक आसान हो जाएगा।
2.हरियाणा के सभी किसानों को खेती के संबंधित और फसलों के संबंधित सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल जाएगा।
3.किसानों को अपनी फसल पर बीमा प्राप्त करने की प्रक्रिया मैं आसानी हो जाएगी और चंद मिनटों में अपनी नष्ट हुई फसल का बीमा प्राप्त कर पाएंगे।
4.इस योजना के अंतर्गत काम करने वाले VLE सभी किसानों के फसलों का ब्यौरा और संबंधित जानकारी पोर्टल पर दर्ज करवा पाएंगे।
5.इससे युवाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा यानी कि सरकार द्वारा VLE के रूप में कुछ युवा चुने जाएंगे और उन्हें रोजगार दिया जाएगा।
6.किसान अपनी फसलों को की बुवाई और कटाई के संबंधित जानकारी सीधे मंडी से प्राप्त कर पाएंगे और अपनी उपज में बढ़ोतरी कर पाएंगे।
7.किसानों को बीज खाद्य कृषि उपकरण और उनके द्वारा लिए गए ऋण में भी सब्सिडी आसानी से और समय पर मिल पाएगी।
Benefits of meri fasal mera byora yojana.

इस योजना मे आवेदन के लिया योग्यता | Eligibility Criteria For MFMB Yojana

इस meri fasal mera byora योजना का लाभ सही किसान और सही व्यक्ति तक पहुंच पाए इसके लिए सरकार ने कुछ कड़े प्रबंध और मापदंड तय किए हैं जिसके अंतर्गत आने वाले किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा जोकि निम्न प्रकार है :-

  • किसान मुख्य तौर पर हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के लिए वह किसान भी पंजीकरण करवा सकते हैं जिनकी जमीन हरियाणा के अंदर है लेकिन वह हरियाणा के स्थाई निवासी नहीं है।
  • जो किसान हरियाणा के स्थाई निवासी नहीं है उनके लिए पोर्टल पर अलग से पंजीकरण प्रक्रिया भी दी गई है वहां से वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
  • जिन किसानों की जमीन हरियाणा के नहीं है लेकिन उनका आदान-प्रदान हरियाणा की मंडियों या किसानों से रहता है तो उनके लिए दी यह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है लेकिन सिर्फ गेहूं की फसल के लिए यहां पर पंजीकरण किया जा सकता है।

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज | Required Documents For Apply

S.no.दस्तावेज | Documents
1.मूल निवास प्रमाण पत्र
2.पहचान पत्र
3.कृषि भूमि के कागज
4.बैंक खाता जो कि आधार कार्ड से लिंक हो
5.आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
6.मोबाइल नंबर जो की आधार कार्ड से लिंक हो
7.आवेदक का आधार कार्ड
8.जमीन का मुरब्बा नंबर या खसरा नंबर
मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना मे आवेदन के लिया जरूरी दस्तावेज

मेरी फसल मेरा ब्योरा मे पंजीकरण की चरणबद्ध प्रक्रिया | How to register on meri fasal mera byora scheme?

ऊपर दी गई इस योजना के लिए योग्यताएं से के अनुसार जो भी किसान इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह यहां बताए गए निम्न चरणों का पालन करें और अपना पंजीकरण सफलतापूर्वक आसानी से करें

Step 1 : अफिशल साइट पर जाए | Go to official site

सबसे पहले आपको हरियाणा सरकार द्वारा लांच की गई ऑफिशल पोर्टल पर जाना है जिसका नाम फसल हरियाणा है।

Step 2 : अपना किसान वर्ग चुने | Select your farmer group

अब यहां पर आपको तीन प्रकार के विकल्प मिलेंगे जो कि इस प्रकार है पहला हरियाणा के किसान दूसरा पड़ोसी राज्य के किसान और तीसरा पड़ोसी राज्य के किसान जिनकी जमीन हरियाणा में है अब आप जिस विकल्प के अंतर्गत आते हैं उस विकल्प को चुने।

Step 3 : पंजीकरण विकल्प चुने | Select Registration option

Meri Fasal Mera Byora

अब आप के चुने गए विकल्प के अंदर अंदर किसान पंजीकरण नामक एक ऑप्शन होगा उसका चयन करें

Step 4 : अब अपने मोबाईल नंबर से लोग इन करे | Now login with mobile number

अब यहां पर आवेदन करने से पहले सब आपको अपने आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा, लॉग इन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दिए गए स्थान पर भरकर सबमिट करें।

Step 5 : अन्य जानकारी भरे | Fill Other Details

अब जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर सफलतापूर्वक भरते हैं तो अगले चरण में आपको कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जैसे कि आधार नंबर या परिवार आईडी या मोबाइल नंबर आप अपने अनुसार उचित जानकारी भर सकते हैं

Step 7 : ओटीपी वेरीफई करे।

जैसे ही आप अपनी जानकारी भरकर सर्च बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा वह ओटीपी दिए गए स्थान पर सबमिट कर कर आपको अगले चरण के लिए आगे बढ़ना होगा।

Step 8 : अपनी भूमि का विवरण देवें।

Meri Fasal Mera Byora

यहां से अलग-अलग वर्गों के लिए यानी कि हरियाणा के किसान या पड़ोसी किसान किसानों के लिए अलग-अलग प्रक्रिया के रूप में विवरण मांगा जाएगा उसे आप को सफलतापूर्वक भरना है।
हरियाणा के किसानों के लिए अगले चरण में फसल का विवरण पूछा जाएगा जिसे आप को सफलतापूर्वक भरना है और कुछ अन्य वर्गों के लिए यहां पर उनकी भूमि का विवरण भी पूछा जाएगा जिसे अपना गांव तहसील इत्यादि सर्च करके सफलतापूर्वक भरना होगा।

Step 9 : बैंक खाता जोड़े।

भूमि का विवरण सफलतापूर्वक भरने के बाद में किसान को उसके बैंक खाते का विवरण पूछा जाएगा जो कि उसके आधार कार्ड से लिंक हो जिसमें किसान को सारी योजनाओं के लाभ और सब्सिडी तथा बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा।

Step 10 : मंडी आढ़ती के बारे मे बताए।

अब आप से अंतिम चरण में मंडी आढ़ती का विवरण पूछा जाएगा जिसे आप चरण दर चरण भरे और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फार्म को जमा कर ले।
इस प्रकार से आपके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के लिए पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा।

पंजीकरण के बाद कोई भी संशोधन केसे करे | How to correction in meri fasal mera byora yojana form?

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना ( meri fasal mera byora yojana ) के तहत सरकार की कोशिश है कि सभी कार्यों को ऑनलाइन कर लिया जाए लेकिन यहां पर भी संभावनाएं रहती है, कि किसान द्वारा कुछ जानकारियां गलत भरी जाती है या किसान कुछ जानकारियों को अपनी परिस्थितियों के अनुसार बदलना चाहता है।

इसके लिए भी पोर्टल पर उपयुक्त सुविधाएं उपलब्ध है जिसके बारे में हम यहां पर जानेंगे।

अपनी फसल मंडी में ले जाने के लिए सप्ताह चुने।

दोस्तों जैसा कि आपको पता है कि इस पोर्टल ( meri fasal mera byora ) से मंडी संबंधित सभी कार्य भी ऑनलाइन हो जाएंगे इसलिए यदि किसी का किसान को अपनी फसल को मंडी में ले जाना है, तो उसे पहले से ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के तौर पर एक निश्चित सप्ताह चुनना होगा।

जिससे कि वह उस सुनिश्चित समय पर जा करके अपनी फसल भेज सकें और व्यवस्थित तरीके से तथा आसानी से अपना भुगतान प्राप्त कर सकें।

इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन कुछ प्रक्रिया रखी है जिससे आप अपना अपने मन मुताबिक सप्ताह को चुन सकते हैं और उस सकता को अपनी फसल मंडी में ले जाकर बेच सकते हैं, यह प्रक्रिया निम्न प्रकार है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी ऑफिशियल साइट जहां पर आपने पंजीकरण किया था उस पर जाना है।
  • साइट पर आपको मंडी में फसल लाने का अनुमानित सप्ताह चुने ऐसा एक विकल्प दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर जो कि आपने पंजीकरण करते समय भरा था वह भरना होगा और वहां पर दिया गया कैप्चा कोर्ट को देख कर सही सही से भर के जारी रखें बटन पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने जिन सप्ताह में रिक्त स्थान बाकी होगा वह सप्ताह की लिस्ट आ जाएगी वहां से आप अपने मन मुताबिक सप्ताह चुन करके और अपनी अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।

अपनी गेट पास के लिए लिस्ट कैसे देखें।

  • इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा और लॉगइन करने के बाद आपको मंडी वार गेट पास सूची ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे वहां पर आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि अपना जिला सुनने के लिए अपनी फसल चुनने के लिए अपने क्षेत्र की मंडी चुनने के लिए इत्यादि और दिनांक चुनने के लिए यह सब सुनने के बाद आप व्यू लिस्ट बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने आपकी मनचाही मंडी वार सूची खुल जाएगी।

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना ( meri fasal mera byora yojana ) में अपने बैंक का विवरण कैसे बदलें।

  • अपने बैंक का विवरण बदलने के लिए आपको उसी meri fasal mera byora yojana ऑफिशियल साइट पर वापस जाना होगा जहां पर आपने शुरुआत में पंजीकरण कराया था।
  • यहां जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल जाएगा जहां से आप अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने बैंक का विवरण बदले विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके सामने अगला पेज खुल कर आ जाएगा जहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर फिर से भरना होगा और कैप्चा को सही-सही भर के जारी रखें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आप अपना बैंक अकाउंट या बैंक का संपूर्ण विवरण बदलकर फिर से सुरक्षित कर देवें।

अपने मंडी के गेट पास का विवरण या तिथि को कैसे बदले।

दोस्तों जैसा कि हम सब जानते हैं कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना( meri fasal mera byora yojana ) के तहत आप मंडी में फसल ले जाने के लिए एक अपॉइंटमेंट बुक करा सकते हैं, लेकिन किसी कारणवश आप अपनी अपॉइंटमेंट की तीथी या गेटपास तिथि बदलना चाहते हैं तो कैसे बदली जाए यह प्रक्रिया नीचे दी गई है :-

  • हर बार की तरह आपको इस बार भी अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर के वहां पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपके अकाउंट में गेट पास की तिथि बदले विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हैं वहां आगे आपको अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर पूछेगा वह भरकर सबमिट करें और इसके बाद अपना गेट पास की तिथि बदल सकते हैं।

मंडी सचिव का लॉगिन कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा ( meri fasal mera byora ) वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां पर आपको सबसे मुख्य पेज दिखाई देगा वहां मंडी सचिव लॉगिन करें बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने एक और नया तेज आ जाएगा जिसमें आपको अपना जिला तथा अपनी मंडी केंद्र जहां पर आप सचिव है उसे चुनना है।
  • फिर आपको रजिस्ट्रेशन के समय दिए के मोबाइल नंबर को मोबाइल नंबर के खाने में भर के दर्ज करें लिंक पर क्लिक करना है।
  • यह सब कुछ करने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाएंगे और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर आप लेख में नीचे दिए गए पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके उनसे लोगिन करने में मदद भी प्राप्त कर सकते हैं।

पंजीकरण का प्रिंट कैसे प्राप्त करें?

अगर आप किसान हैं और अपनी भरे गए फार्म या पंजीकरण का प्रिंट प्राप्त करना चाहते हैं तो निम्न चरणों का अनुसरण करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मेरी फसल मेरा ब्योरा वेबसाइट पर जाकर वहां पर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा इसके बाद आपके सामने आपका पहले भरा हुआ फार्म खुल जाएगा।
  • अब फार्म के पास ही प्रिंट करें का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अपना पंजीकरण फार्म प्रिंट कर सकते हैं।
  • यदि किसी कारणवश यह ऑप्शन आपको नहीं दिखाई देता है और आप क्रोम ब्राउज़र यूज कर रहे हैं तो अपने माउस में राइट क्लिक करके आपके सामने खुली लिस्ट में प्रिंट का ऑप्शन दिखाई देगा जिसे क्लिक करें।
  • प्रिंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक प्रिंट प्रीव्यू दिखाई देगा जहां पर यदि आपको लगता है कि आपका प्रिंट प्रीव्यू सही है तो आप प्रिंट पर क्लिक करके अपना प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के helpline number:

हम सभी जानते हैं कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन सुविधा यह meri fasal mera byora पोर्टल पर किसानों को और आम लोगों को कुछ ना कुछ समस्याएं होती रहती है, जैसे कि अपने फार्म का गलत पर जाना या किसी भी अन्य प्रकार की असुविधा होती है।

यह सुविधा किसानों को नहीं हूं इसके लिए हरियाणा सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया है और साथ ही एक ईमेल एड्रेस भी जारी किया है, जिस पर आप ईमेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं जो कि निम्न प्रकार है :

  1. Email ID  – hsamb.helpdesk@gmail.com
  2. Number – 18001802117
  3. Number – 18001802060

मेरी फसल मेरा ब्योरा योजना के संबंधित अन्य योजनाए

प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना

इस योजना के तहत देश के समस्त किसानों को केंद्र सरकार द्वारा पेंशन उपलब्ध करवाई जाती है और इस योजना के तहत प्रथम चरण के अंतर्गत 50 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा जिसमें आप भी आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए संपूर्ण लेख पढ़े।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

यह योजना छोटे और लघु सीमांत किसानों को लाभ प्राप्त करने में मददगार होगी इसके तहत सभी किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिसके द्वारा किसानों को 1.6 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के बैंक द्वारा दिया जाएगा।

जिससे किसान अपनी खेती और खेती में सहायक संसाधन को खरीद पाएगा, इस योजना के अधिक जानकारी के लिए संपूर्ण लेख पढ़े।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की तरह ही किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु भारत सरकार द्वारा एक नई योजना नई पहल के रूप में प्रधानमंत्री मानधन योजना (PMKMY) 2020 की शुरुआत की गई।
पीएम मनधन योजना (PMKMY)  के तहत 60 वर्ष की उम्र के बाद किसानों को ₹3000 प्रति माह पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे।

2 thoughts on “Meri Fasal Mera Byora Yojana ( मेरी फसल मेरा ब्यौरा ) Latest Update 2021”

Leave a Comment