PMAY प्रधानमंत्री आवास योजना
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना)
प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY) 2019-2020 :-
आज के समय में सभी लोग यह चाहते हैं कि उनका स्वयं का मकान हो। यह सभी आम लोगों का सपना होता है। यदी आप अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं और अगर आप मकान खरीदने की योजना बना रहे हैं तो प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) आपका काम आसान कर सकती हैं।
पहले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सिर्फ गरीब वर्ग के लिए ही था लेकिन अब होम लोन की रकम बढ़ाकर शहरी इलाकों के गरीब और मध्यम वर्ग को भी प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के दायरे में लाया गया है जिससे वह भी अपना सपना पूरा कर सके।
Launch year: 2015
यह योजना 25 जून 2015 को शुरू की गई थी और 31 मार्च 2022 तक इसके तहत दो करोड़ घर बनाने का लक्ष्य रखा गया है
Status: Active
प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) के लिए कौन पात्र हैं..?
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निम्न कैटेगरी शामिल की गई हैं:
1. पहली 3 लाख सालाना आय वाले इकोनॉमिकल वीकर सेक्शन (EWS) यानी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए तक हो.
2. लोअर इनकम ग्रुप(LIG) अर्थात निम्न आए वर्ग वाले परिवार जिनकी वार्षिक आय ₹300000 से ₹600000 तक हो
3. 6 लाख से 12 लाख सालाना आय वाले मिडिल इनकम ग्रुप 1(MIG1) यानी मध्यम आय वर्ग 1 वाले परिवार
4. 12 लाख से 18 लाख सालाना आय वाले मीडिल ईनकम ग्रुप 2 (MIG2) यानी मध्यम वर्ग 2 वाले परिवार.
5. महिलाएं जो ईडब्ल्यूएस और एलआईजी केटेगरी से संबंधित हैं.
6. अनुसूचित जाति(SC),अनुसूचित जनजाति(SC) और अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC).
इसके अलावा लाभार्थी कुछ विशेष पात्रता मानदंडों को पूरा करके इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं .जैसे-
1 प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता को को पूरा करने के लिए उसके पास अपना घर नहीं होना चाहिए.
2. व्यक्ति ने राज्य या केंद्र सरकार की किसी अन्य हाउसिंग स्कीम का लाभ न लिया हो.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
इसके लिए लाभार्थी निम्न माध्यम से आवेदन कर सकता है:-
1.ऑनलाइन:
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए व्यक्ति स्कीम की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के लिए उसके पास अपना मान्य आधार कार्ड होना जरूरी है।
2. ऑफलाइन:-
इसके लिए लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से उपलब्ध फार्म भरकर इस योजना के लिए अप्लाई आवेदन कर सकता है ।
प्रधानमंत्री आवास योजना ( PMAY ) के लिए आवश्यक दस्तावेज:-
A. पहचान का प्रमाण:
इसके लिए पैन कार्ड अनिवार्य और नीचे दिए गए दस्तावेजों में से कोई एक होना जरूरी है ,जैसे:-
- 1.वोटर कार्ड।
- 2.आधार कार्ड ।
- 3.वैद्य पासपोर्ट ।
- 4.ड्राइविंग लाइसेंस।
- 5.फोटोयुक्त क्रेडिट कार्ड ।
- 6.सरकारी निकाय द्वारा जारी किया गया फोटो युक्त पहचान पत्र ।
- 7.मान्यता प्राप्त लोक अधिकारी या लोक सेवक द्वारा ग्राहक के फोटो उक्त पहचान का सत्यापन (30 दिन से पुरानी नहीं हो)।
B. पते का प्रमाण :
इसके लिए निम्न दस्तावेजों में से कोई एक होना चाहिए.
1.वोटर कार्ड ।
2.आधार कार्ड।
3. वैद्य पासपोर्ट ।
4. मान्यता प्राप्त लोक अधिकारी या लोक सेवक द्वारा सत्यापित राका फोटोयुक्त पहचान पत्र (30 दिन से पूरा नहीं होना चाहिए)।
5. नवीनतम यूटिलिटी बिल ।
6.स्टांप पेपर पर किराए का अनुबंध।
7.किसी भी कमर्शियल राष्ट्रीय कृत bank
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत कितनी राशि दी जाएगी ?
इस योजना के अंतर्गत है ऐसे घर जो मैदानी क्षेत्र में है ,वहां लाभार्थियों को घर बनाने के लिए ₹120000 की कुल राशि प्रदान की जाएगी वहीं अगर किसी लाभार्थी का घर मुश्किल क्षेत्रों जैसे -उत्तर पूर्व के पहाड़ी इलाकों या आईएपी क्षेत्रों में है, तो उन्हें घर के निर्माण के लिए ₹130000 की राशि दी जाएगी।
इसके अलावा शौचालय निर्माण के लिए स्वच्छ भारत मिशन की ओर से ₹12000 दिए जाएंगे तथा मनरेगा की तरफ से ₹18000 की राशि दी जाएगी, इन सबके तहत 17000 रुपए का लोन बैंक से ले सकता है। इस तरह से कुल ₹2,20,000 मिलेंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना(PMAY) के अंतर्गत दी जाने वाली राशि का भुगतान:-
इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अपने घर के निर्माण के लिए दी जाने वाली राशि का भुगतान सरकार सीधे लाभार्थी के आधार कार्ड से लिंक किए हुए बैंक खाते में करेगी. लेकिन उनको दी जाने वाली कुल राशि तीन किस्तों में दी जाएगी।
जैसे-
1. पहली किस्त, घर के लिए मंजूरी मिल जाने के बाद तुरंत मिल जाती हैं।
2. दूसरी किस्त तब मिलती है जब उसके घर का आधार एवं निव रख दी जाती है। 3.तीसरी एवं आखिरी किस्त उन्हें खिड़की एवं दरवाजे,लेंटर,छत और घर के पूरा काम आदि की मैपिंग हो जाने के बाद कभी भी दी जा सकती हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर का आकार कितना होना चाहिए ?
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माण होने वाले घर का कुल आकार 25 वर्ग मीटर निर्धारित किया गया है। अतः लाभार्थी इतने क्षेत्र में ही अपना घर बनवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?
लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक करने के लिए
1.सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाएं
2.यहां आपको एक रिपोर्ट का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
3. इसके बाद आपके सामने नीचे की ओर ‘सोशल ऑडिट रिपोर्ट’ लिखा हुआ दिखाई देगा और उसी में आपको बेनिफिशियरी डीटेल्स फॉर वेरीफिकेशन की लिंक भी दी हुई होगी उस पर क्लिक करें।
4. सारी जानकारी विधिवत भरे जिसके बाद आपको लिस्ट मिलेगी जिसमें अपना नाम देख सकते हैं ।
इसी तरह से आप इस योजना में लाभार्थियों की सूची में चयनित हुए हैं या नहीं यह चेक कर सकते हैं और इस योजना में शामिल होकर अपना खुद का पक्का घर बना सकते हैं।
PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
Official website: pmaymis.gov.in