उतरप्रदेश शादी अनुदान योजना [ Shadi anudan scheme 2021 ]
मित्रों !!
UP shadi anudan yojana 2021 : इस लेख में हम एक और सरकार की अनोखी पहल शादी अनुदान योजना के बारे में जानेंगे और साथ ही हम यह भी जानेंगे कि :-
यह shadi anudan योजना सरकार द्वारा क्यों चलाई गई ?
तथा
इसका आम आदमी को क्या-क्या लाभ होने वाले हैं ?
सारी जानकारी आपको इस लेख के अंदर मिलेंगे तो इस लेख को अंत तक पढ़ते रहिए सबसे पहले हम बात करते हैं कि यह योजना उतरप्रदेश सरकार को लाने की जरूरत क्यों पड़ी ?
जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में शादी विवाह काफी बड़े स्तर पर भलीभांति तौर-तरीकों और पारंपरिक तथा सांस्कृतिक रूप से किया जाता है जिसमें काफी अधिक खर्च आता है और निचले वर्ग और गरीब परिवार समाज के डर से यह सारा खर्च उठा लेते हैं और इससे वे भारी कर्जे में दब जाते हैं
जिससे वह कभी उबर नहीं पाते इसी कारण से यह योजना चलाई गई है।
एक अन्य कारण और है जिसके कारण योजना यह शादी विवाह अनुदान योजना (Shadi vivah anudan yojana) उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है।
वह यह है कि भारत में आने वाले शादी के मोटे खर्च के डर से कई लोग कन्या के जन्म पर उनकी भ्रूण हत्या कर देते हैं और भारत में यूपी राज्य तो इसके अंदर अव्वल है।
उत्तर प्रदेश के सरकार ने सबसे पहले यह कदम उठाते हुए कन्याओं के परिवारों को शादी विवाह के समय उनकी सहायता करने का फैसला लिया जिससे कि कन्या भ्रूण हत्या कम हो सके और समाज, देश आगे बढ़ सके।
मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना क्या हें ? [ What is Chief Minister shadi anudan scheme? ]
“शादी अनुदान योजना” यह एक विशेष प्रकार की योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी द्वारा चलाई गई है जिन का मुख्य उद्देश्य ऊपर दिए गए उल्लेख किया गया है तथा इस योजना के अंतर्गत कन्या को उसकी सही उम्र में शादी करवाने पर उसके विवाह के समय सरकार द्वारा आर्थिक मदद
जिससे कन्या के परिवार पर आर्थिक दबाव कम हो सके और अधिक से अधिक लोग लड़की को उसकी सही उम्र में शादी करवाएं इसके लिए सरकार की तरफ से ₹51000 से लेकर ₹55000 तक अलग-अलग श्रेणी अनुसार मदद पहुंचाई जाती है।
शादी/विवाह अनुदान योजना का अवलोकन [Overview of shadi vivah anudan yojana]
योजना ( Scheme ) | मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना (CM Shadi Anudan Scheme ) |
उद्घाटनकर्ता | उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदिनाथ योगी जी। |
योजना के लाभ | कन्याओ को विवाह के समय 51000रु – 55000रु (वर्गानुआर) की आर्थिक मदद। |
लाभप्राप्तकर्ता | उतरप्रदेश के जरुरतमन्द परिवारों को। |
आवेदन | ऑनलाइन (अंतिम चरण ऑफलाइन) |
आरंभ वर्ष | 2016-17 के बजट की पेशकश के साथ। |
कारण/उदेश्य | बाल-विवाह काम करना, कन्या भ्रूणहत्या काम करना, विवाह मे आर्थिक मदद प्रदान करना। |
अफिशल साइट | https://shadianudan.upsdc.gov.in/ |
शादी अनुदान योजना से होने वाले लाभ कोनसे हे ? [ What are the benefits of shadi anudan scheme? ]
इस latest 2021 के कार्यक्रम से आम जनता को मुख्य तौर पर दो प्रकार के लाभ है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ जहां प्रत्यक्ष का अर्थ है कि इस योजना का प्रभाव सीधा-सीधा उन सुविधाओं पर पड़ेगा।
लेकिन अप्रत्यक्ष का अर्थ है कि कहीं ना कहीं इस योजना से उन सभी सुविधाओं पर भी असर पड़ेगा या सुधार आएगा।जो की निम्नानुसार हे :-
प्रत्यक्ष लाभ :
- मुख्यतौर पर इस शादी अनुदान योजना [ shadi anudan yoajan ] से लड़की के परिवार वालों को एक आर्थिक सहारा प्रदान होगा जिससे उन पर कर्ज का दबाव काम पड़ेगा।
अप्रत्यक्ष लाभ :
- कन्या भ्रूण हत्या में कमी आएगी,।
- बाल-विवाह काफी स्तर तक कम हो जाएगा।
- लिंग शिक्षा अनुपात में कमी आएगी।
- समाज में शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी। ]
उतरप्रदेश शादी/विवाह अनुदान योजना मे आवेदन (UP Vivah anudan yojana) की योग्यता
सरकार ने आर्थिक मदद के लिए दी जाने वाली धनराशि को व्यर्थ तथा गलत हाथों में जाने से रोकने के लिए कुछ पात्रता है और मापदंड तय किए हैं, जो व्यक्ति या परिवार तथा कन्या उन मापदंडों के अंतर्गत आएंगे उन्हीं को शादी अनुदान योजना का लाभ मिलेगा, जो कि निम्न प्रकार से हैं:-
बालिका अनुदान योजना और शादी अनुदान योजना अलग-अलग है।
क्योंकि बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित और इसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाती है, जबकि शादी अनुदान योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है तथा साथ ही केंद्र बालिका अनुदान योजना में संपूर्ण भारत की बालिकाएं भागीदार हो सकती है।
The balika anudan Scheme and the shadi anudan Scheme are different as the balika anudan Scheme is governed by the Central Government and its responsibility is determined while the responsibility of the shadi anudan scheme is determined by the Government of Uttar Pradesh as well as the Central balika anudan Scheme. Girls can be partners.
विवाह अनुदान योजना 2021 के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स
आपके परिवार का आय प्रमाण पत्र |
आवेदक का पहचान पत्र जिसमें पता सुनिश्चित हो सके |
कन्या का राष्ट्रीय कृत बैंक में खाता |
आवेदक का शादी प्रमाण पत्र |
कन्या का जाति प्रमाण पत्र |
आधार कार्ड कन्या के बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर |
पासपोर्ट साइज फोटो |
शादी अनुदान योजना के आवेदन करने की चरणबद्ध प्रक्रिया
यहाँ सुझाए गए शादी अनुदान योजना के आवेदन की प्रक्रिया को आप संक्षिप्त में नीचे दिए गए चित्र से समझ सकते हैं और सफलतापूर्वक अपना आवेदन कर सकते हैं :

Important Links For Registration | Links |
सामान्य वर्ग, अनुसूचित जनजाति व अनुसूचित जाति के लिया आवेदन पत्र | Apply GEN |
अन्य पिछड़ा वर्ग के लिया आवेदन पत्र | Apply OBC |
अल्पसंख्यक वर्ग के लिया आवेदन पत्र | Apply Other |
यदि को दिए गए सभी मापदंड पर आप और आपका परिवार खरा उतरता है तो आप नीचे दिए गए चरणों के अनुसार इस योजना के लाभार्थी के रूप में आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए नीचे दिए गए चरणों का ध्यान पूर्वक अनुसरण करें।
1. ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इस कार्यक्रम में आवेदन करने हेतु सबसे पहले आप गूगल में यह सर्च करके उत्तर प्रदेश सरकार के ऑफिशियल वेब पेज पर जाएं।
2. अपना Shadi anudan योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करें।

जब आप उत्तर प्रदेश सरकार के इस ऑफिशल पोर्टल पर पहुंचेंगे वहां आपको एक सर्विसेज सेक्शन मिलेगा उसमें दिए गए नए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।
लेकिन ध्यान रहे कि आपको अपना रजिस्ट्रेशन करते समय अपने वर्ग का ध्यान रखना है और अपने वर्ग के अनुसार ही रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
3. अपना आवेदन पत्र सही-सही भरे।

नीचे दिए गए चित्र अनुसार आपके सामने आपका आवेदन पत्र खुलेगा जिसमें पूछी गई सारी जानकारी आप सावधानीपूर्वक भरदे में और अंत में दिए गए सेव के बटन पर क्लिक करके इसे हैं सेव कर देवें।
4. अपनी जानकारी सुरक्षित करें।

अपना फार्म सफलतापूर्वक सेव करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन नंबर लिखेगा उसे आप अपने पास सुरक्षित रखने यह आपको बाद में अपने आवेदन की स्थिति जानने और अन्य प्रयोग हेतु उपयोगी होगा और अपने जमा कराए गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करवा ले।
5. आवेदन पत्र की ऑफलाइन प्रती को जमा कराएं।
आपके द्वारा आवेदन के समय निकाली गई ऑफलाइन प्रति को अपने नजदीकी जिला गरीब कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करा है यह अति आवश्यक है अन्यथा आप इस सेवा से वंचित रह सकते हैं।
शादी विवाह अनुदान योजना का लाभ केसे मिलेगा
इस योजना के लिए सरकार आर्थिक मदद काफी सावधानीपूर्वक और सही देखरेख में करती है, इसलिए सबसे पहले आपके आवेदन करने और अपना ऑफलाइन डॉक्यूमेंट जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने के बाद इसका वेरिफिकेशन होता है।
वेरिफिकेशन के सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने के बाद उसी कन्या के खाते में अनुदान भेजा चाहता है जिसकी शादी होने वाली है।
बशर्ते उस कन्या का खाता भारत के किसी राष्ट्रीय बैंक में हो और साथ ही उस कन्या का आधार कार्ड उसके बैंक खाते से लिंक होना अनिवार्य होता है, सारी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सीधा डीबीटी के जरिए उसके खाते में वर्ग अनुसार धन राशि भेज दी जाती है।
आवेदन पत्र जमा हो जाने पर उसमें संशोधन केसे करें ?
जब हम आवेदन पत्र जमा करते हैं तो कई बार हमारे से कोई गलती हो जाती है जिन्हें सुधारने का मौका हमें नहीं मिलता है लेकिन इस पोर्टल पर आपको आपके आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती हो जाने पर उसे पुनः संशोधन करने का विकल्प मिलता है।
इसके लिए आप निम्न चरणों का अनुसरण कर सकते हैं :-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- सर्विस से सेक्शन ढूंढ है और उसमें आवेदन पत्र संशोधन का विकल्प चयन करें
- अब आपके सामने एक नई विंडो ओपन होगी इसमें आपको कुछ जानकारी अपने आवेदन पत्र के संबंधित भरनी। होगी।
- आप अपना एप्लीकेशन नंबर बैंक खाता और पासवर्ड सहित सारी जानकारी भरकर लॉगइन बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास अपना पासवर्ड नहीं है तो आप जेनरेट पासवर्ड बटन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद अपने फोन में सफलतापूर्वक संशोधन करें।
- गलत जानकारी की जगह अपनी सही जानकारी भरने के बाद पुनः शेव या सबमिट बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पत्र प्रिंट करवाएं।
अपने फार्म की स्थिति जांचें :
आपके द्वारा आवेदन किए गए फार्म की स्थिति जानने के लिए आपको पहले की तरह ही सारे स्टेप करने होंगे यानी कि आपको सर्विसेज सेक्शन में जाकर वहां पर आपको अपने फार्म की स्थिति जांचें विकल्प मिलेगा।

उस पर क्लिक करके आपको पुनः अपने एप्लीकेशन नंबर बैंक खाता और पासवर्ड से लॉगिन करना है उसके बाद आपके फार्म की क्या स्थिति है यह आपके सामने खुल जाएगी।
अपने फॉर्म का प्रिंट कैसे निकाले :
अपनी फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए जहां पर आप अपना फॉर्म भरते हैं वहां राइट क्लिक करके सीधा प्रिंट पर क्लिक करके भी अपना प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन यदि आप फॉर्म के आवेदन के समय प्रिंट निकालना भूल गए हैं तो आपको इस पोर्टल पर अलग से अपने फॉर्म का प्रिंट निकालने के लिए ऑप्शन दिया गया है।
जहां पर आप क्लिक करके अपनी सारी जानकारी जैसे कि अपना बैंक खाता नंबर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर अपना फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।
शादी अनुदान योजना (Shadi anudan yojana) के संबंधित सहायता केसे प्राप्त करे :
सरकार ने इस योजना के लिए अपने पोर्टल पर संपर्क सूत्र की भी व्यवस्था की है लेकिन यह संपर्क अलग-अलग वर्ग के अनुसार अलग-अलग होंगे।
जैसे कि सामान्य वर्ग और अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति के लिए अलग होंगे तथा साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए संपर्क सूत्र भिन्न-भिन्न होंगे।
इसलिए इसके ऑफिशल पोर्टल पर संपर्क सूत्र में तीन अलग-अलग वर्ग दिए गए हैं जिनमें से आप अपने वर्ग के अनुसार ही संपर्क करें :
वर्ग | फोन नंबर |
---|---|
सामान्य, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सहायता केंद्र नंबर | 18004190001 |
अल्पसंख्यक श्रेणी के लिए सहायता केंद्र नंबर | 0522-2286199 |
अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए सहायता केंद्र नंबर | 18001805131 |
शादी विवाह अनुदान योजना के संबंधित अन्य योजनाए :-
मुख्यमंत्री राजश्री योजना 2021
यह योजना राजस्थान के लिए है और यह राजस्थान राज्य की बालिकाओं को केंद्रित करके चलाई गई है इस योजना को चलाने का श्रेय मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे को जाता है इस योजना के अंतर्गत बालिकाओं को शिक्षा के लिए बड़ा मिलता है।
और उसी प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें बारहवीं कक्षा के बाद छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं……..अधिक जाने
राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना 2021
जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश सरकार ने शादी विवाह अनुदान योजना चलाई है उसी तरह से राजस्थान राज्य के लिए सरकार ने राजस्थान कन्या शादी सहयोग योजना चलाई है।
जिसके अंतर्गत राजस्थान की कन्याओं को उनके शादी के वक्त आर्थिक सहयोग दिया जाता है लेकिन इस योजना के अंतर्गत हार्दिक सहयोग उनकी शिक्षा के ऊपर निर्धारित किया जाता है
यदि आपकी इस योजना और ऊपर दी गई जानकारी के संबंधित कोई भी शिकायत या मदद की आवश्यकता हो तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते हैं हम आपकी मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे और आपकी समस्या का समाधान ढूंढ कर आपको प्रदान करने का प्रयास करेंगे।
यदि आपके मन में यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद भी कुछ सवाल उठ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए सवाल जवाब को पढ़कर अपने जवाब को जान सकते हैं आशा करते हैं कि आपके सारे प्रश्नों के उत्तर नीचे दिए गए प्रश्नोत्तरी में मिल जाएंगे।
शादी अनुदान योजना के संबंधित सवाल-जवाब | FAQ About Shadi Anudan Yojana
शादी अनुदान योजना क्या है? (What is a shadi anudan scheme?)
It is an incentive scheme run by the Uttar Pradesh government to promote girls in education and get married at the right age, in which the girl is at the time of marriage, her family is financially supported by the government.
शादी अनुदान योजना से सरकार की तरफ से कितना पैसा मिलता है?
(How much money the government gets from shadi anudan scheme?)
The assistance provided by the government under this shadi anudan scheme varies according to different sections, but from that place it is ₹ 51000 to ₹ 55000 which is sent directly to the girl’s bank account.
एक परिवार से कितनी बालिकाएं है शादी अनुदान योजना के लिए पात्र होती है? (How many girls from a family are eligible for shadi anudan yojana?)
As far as the government documents say, only one girl from each family will be entitled to avail the scheme but in many different situations more than one girl can also be entitled.
बालिका अनुदान योजना क्या है? (What is the balika anudan Scheme?)
क्योंकि बालिका अनुदान योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित और इसकी जिम्मेदारी निर्धारित की जाती है,
जबकि शादी अनुदान योजना की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित की जाती है तथा साथ ही केंद्र बालिका अनुदान योजना में संपूर्ण भारत की बालिकाएं भागीदार हो सकती है।
The balika anudan Scheme and the shadi anudan Scheme are different as the balika anudan Scheme is governed by the Central Government and its responsibility is determined while the responsibility of the shadi anudan scheme is determined by the Government of Uttar Pradesh as well as the Central balika anudan Scheme. Girls can be partners.
शादी अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें?
( How to apply for shadi anudan scheme? )
हार्ड कॉपी को अपने नजदीकी जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवा देवें।
To apply in this scheme, you have to go to the official website of the government, after that, in just 2 steps, a form will open in front of you and fill it, and submit the hard copy to your nearest District Welfare Officer office.
शादी अनुदान योजना के संबंधित शिकायत कहां करें?
(Where to complain about shadi anudan scheme)
यदि आपको इसकी शिकायत ऑनलाइन करना चाहते हैं तो शादी अनुदान योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप वहां पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
There is no particular offline option available for shadi anudan scheme but you can complain to the higher authorities offline and if you want to complain about it then by going to the official website of shadi anudan scheme, you can file your complaint there. Can get it done.
Nixe
If some one needs to be updated with hottest technologies afterward he must be visit this web site and
be up to date all the time.
Feel free to visit my site: verma farms